State News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा में आमसभा को करेंगे संबोधित, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात 04-Jan-2021
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार और पांच जनवरी को दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री पहले दिन कोरबा शहर के घंटाघर ओपन थियेटर में सभा को संबोधित करेंगे और दूसरे दिन सतरेंगा में रात्रि विश्राम करेंगे। कलेक्टर ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था के बारे में आवश्यक जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन और सभास्थल में आम जनता को संबोधन मुख्य केंद्र बिंदु माना जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल चार जनवरी को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट में कोरबा विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम महोरा पहुंचेंगे। यहां स्थित गौठान का निरीक्षण कर आजीविका संवर्धन अंतर्गत संचालित गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री गौठान में आर्थिक गतिविधियों में शामिल स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से डेढ़ बजे कोरबा एसईसीएल हेलीपेड में उतरेंगे। यहां से घंटाघर ओपन थियेटर पहुंचकर विभिन्न कार्यों का शिलान्यास कर आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा के बाद मुख्यमंत्री बघेल सतरेंगा स्थित पर्यटन स्थल जाएंगे। सतरेंगा में पर्यटन के विकास के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इससे पहले सीएसईबी गेस्ट हाउस में विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधि मण्डल तथा अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। इसके बाद सतरेंगा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पांच जनवरी को मुख्यमंत्री बघेल पाली-तानाखार क्षेत्र के ग्राम पोलमी पहुंचकर विधायक मोहित राम केरकेट्टा की स्वर्गीय माता को श्रद्धांजलि अर्पित करंगे। इसके बाद वे जांजगीर-चांपा जिले में अगले कार्यक्रम में शामिल होने रवाना होंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.