State News
प्रदेश में यहाँ हाथियों के उत्पात से गांव में दहशत का माहौल… 3 लोगों को कुचलकर मार डाला… एक ही परिवार के 2 लोगों की दर्दनाक मौत 12-Jan-2021
जशपुर। हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जशपुर जिले के पत्थलगांव में उत्पाती हाथियों ने तीन ग्रामीणों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र के सरईटोला, खुंटापानी और झिमकी में पहुंचे हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि झिमकी में बीती रात 2 हाथियों ने मिलकर एक ही परिवार के 2 लोगों को कुचलकर मार डाला।वन विभाग के पत्थल गाँव एसडीओ ने 3 लोगो के हाथियों से कुचले जाने से हुई मौत की पुष्टि कर दी है। एसडीओ पैंकरा ने बताया कि अभी मौके पर डीएफओ भी पहुँच रहे है जबकि फारेस्ट अमला पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद है। जानकारी के मूताबिक झिमकी में दो हाथी एक घर को तोड़ रहे थे ।हाथियों के घर मे घुसते देख घर के कुछ लोग तो भाग खड़े हुए जबकि दो लोग हाथियों के चपेट में आ गए। इस दौरान तीन ग्रामीणों की पटक-पटककर जान ले ली। मौत से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के हमले के चलते हर वक्त दहशत के साय में गुजरता है। वहीं वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। पत्थलगांव लुड़ेग के पास ग्राम सरई टोला के जंगल मे हाथी ने एक 50 साल के ब्यक्ति को कुचला मौके पे हुई मौत सरई टोला के पास बन्दरा गुंजा के जंगल मे बीते 15, दिन से विचरण कर रहा एक हाथी ने रविवार रात्रि करीबन 9, बजे जंगल मे दिलसाय चौहान पिता सिरजु चौहान उम्र करीबन 50, वर्ष को कुचल कर मार डाला वही प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलसाय चौहान को जंगल से न जाने की सलाह गाँव वालों ने देते हुए बताया था कि जंगल मे हाथी है। पर दिलसाय ने उन बातों को अनसुना करते हुए जंगल से रास्ते ही जाने की जिद्द की और हाथी ने कुचल कर मार डाला। वन विभाग के अधिकारी ने कही ये बात पत्थलगांव फारेस्ट के एसडीओ आर.आर.पैंकरा ने बताया कि सरई टोला के जंगल मे दिलसाय चौहान को हाथी ने कुचल कर मार डाला है। हमारे द्वारा गाँव वालो को पहले से हिदायत दी गई थी कि हाथी के पास जंगलों में कोई न जाये पर दिलसाय चौहान ने हमारी बातों और गाँव वालों के मना करने के बावजूद जंगल के रास्ते से होकर जाने की जिद किया। वहीं जंगल मे रहे हाथी ने दिलसाय चौहान को कुचल कर मार डाला।


RELATED NEWS
Leave a Comment.