State News
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थित में जिले के 6 केंद्रों में हुआ कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ 16-Jan-2021

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीएमएचओ को लगा पहला टीका

 

देशव्यापी कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ सरगुजा जिले के 6 केंद्रों में आज प्रातः 11 बजे हुआ। जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम अम्बिकापुर स्थित टीकाकरण केंद्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावापारा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस टीकाकरण केन्द्र में कोविशिल्ड का पहला टीका सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया को लगाया गया। दूसरा टीका मितानिन श्रीमती हसीना बानो को तथा तीसरा टीका महापौर डॉ अजय तिर्की को लगाया गया। इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री द्वितेंद्र मिश्रा, श्री आलोक दुबे, श्री सतीश बारी, श्रीमती रूही गजाला सहित अन्य जनप्रतिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम देखा और सुना गया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि जिले में एक साथ 6 केंद्रों में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई है। सभी केंद्रों में टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। टीकाकरण के पूर्वाभ्यास में जिन सावधानियों को ध्यान में रखा गया था उनका पालन करने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने कहा कि अभी 6 केंद्रों में शुरुआत हुई है बाद में 85 सेंटरों में शुरू किया जाएगा। पहले चरण के पहले डोज के रूप में 6910 डोज का टीका मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना के टीका सुरक्षित है। टीका के संबंध में किसी प्रकार की अफवाह या भ्रम न फैलाएं। उन्होंने केंद्र में टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज के लिए दी जा रही पर्ची में टीकाकरण दिनांक अंकित करने कहा।

सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रतिदिन 100 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण केंद्र में पहले लाभार्थी का पहचान पत्र से सत्यापन किया जा रहा है। तत्पश्चात टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया जा रहा है। टीका लगने के बाद निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक रुकना जरूरी किया गया है।

इन्हें लगा पहला टीका - सभी 6 टीकाकरण केंद्र में केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों को टीका लगाया गया। नावापारा केंद्र में सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, एमसीएच में चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में डॉ जे.के. सिंह, होलीक्रॉस में सिस्टर डायना, उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ ए.आर. जयंत तथा सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में डॉ आमोष किंडो को पहला टीका लगाया गया।

सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र- टीकाकरण केंद्र नावापारा में टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक सेल्फी जोन बनाया गया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.