State News
जगदलपुर में हाई अलर्ट, दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन मुस्तैद 18-Jan-2021
जगदलपुर : दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट और आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिया है. इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा के जिला पशु अधिकारी अजमेर सिंह कुशवाहा और बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने की है. ज्ञात हो कि बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के बचेली और बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित पावर हाउस चौक में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.


RELATED NEWS
Leave a Comment.