State News
विधायक शैलेश पांडेय को मिला न्याय तैय्यब हुसैन को ब्लाक अध्यक्ष के पद से किया गया निष्कासित...विधायक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच हुआ था विवाद...जानिए क्या था पूरा मामला 20-Jan-2021
मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट बिलासपुर :विधायक शैलेश पांडेय का पकड़ा था कॉलर कहा अगली बार बदल देंगे और पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के निदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तैय्यब हुसैन को ब्लाक अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया है । विधायक शैलेश पांडेय और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच हुई बहस और धक्का-मुक्की के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति गठित कर दी है, और 3 दिन में जवाब देने कहा था। कमेटी में पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, पीसीसी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, पीसीसी महामंत्री पियुष कोसरे को सदस्य बनाया था MLA पांडेय से अभद्रता करने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हरकत पर पीसीसी ने अपनी नजर कर ली है विधायक के भरे कांग्रेसियों के बीच इस तरह का व्यवहार करने की शिकायत रायपुर तक पहुचने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यों की देख रेख में जांच बिठा दिया था पार्षद चुनाव हार चुके ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है और आज पार्टी ने उन्हें उनकी गलती के लिए पदमुक्त कर दिया अंततः नगर विधायक को न्याय मिल ही गया ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.