Rajdhani
बड़ी खबर : कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट…सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश!! 23-Feb-2021
रायपुर।महाराष्ट्र, पंजाब व केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। अब दूसरे राज्यों से आने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। साथ ही बाहर से आने वालों की मॉनीटरिंग की जाएगी। फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर रिकाॅर्ड तैयार किया जाएगा।वहीं सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक इससे बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें। थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहने से ही हम कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल हुए हैं,और आगे भी इसका पालन करते हुए इसकी रोकथाम कर सकेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.