Crime News
नशे का कारोबार करने वाला सरकण्डा पुलिस की गिरफ्त में...आरोपी के पास से 7 किलोग्राम गांजा जप्त 23-Feb-2021
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं जिसके परिचालन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने हेतु थाने से एक टीम बनाकर तथा सूचना तंत्र सक्रिय कर धरपकड़ करने निर्देशित किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नूतन चौक सरकंडा की ओर से जोगी आवास इमली भाटा सरकंडा की ओर काले रंग की हीरो पैशन मोटरसाइकिल में एक बैग अवैध मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने हेतु जा रहा है सूचना मिलते ही जेपी गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पांडे को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम को इमली भाटा सरकंडा की ओर रवाना किया टीम द्वारा जोगी आवास कॉलोनी के गेट के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल हीरो पैशन CG10AY 9867 व्यक्ति व्यक्ति को रोककर पूछताछ किए जो अपना नाम दीपक गढ़वाल पिता द्वारिका गढ़वाल 44 वर्ष साकिन धुरी पारा का होना बताया जिसके पास मोटरसाइकिल में बंधे हुए थे की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ का रखा हुआ है जिसे आरोपी द्वारा बाहर से लाकर कोनी एवं इमली भांटा क्षेत्र में परिवहन कर बिक्री करना बताया आरोपी के कब्जे से 7 किलोग्राम मादक पदार्थ मोटरसाइकिल कुल कीमत 105000 जप्त किया गया है और आरोपी के विरुद्ध धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.