State News
बिलासपुर के पाली हाई स्कूल की तीन छात्राएं मिलीं कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप 25-Feb-2021
बिलासपुर। तखतपुर ब्लाक के पाली हाई स्कूल की तीन छात्राएं बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। जिले में स्कूल में संक्रमण का पहला मामला सामने आते ही जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। तीनों छात्राओं को होम आइसोलेट करते हुए स्कूल को तत्काल बंद करा दिया गया है। 15 फरवरी से स्कूल शुरू होने के बाद से छात्र-छात्राओं के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका बनी हुई थी। इसे लेकर शिक्षा विभाग का कहना था कि शासन के निर्देश के अनुसार तमाम स्कूलों में कोरोना गाइड-लाइन का पालन कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य अमला भी स्कूली बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के काम में जुटे हैं। इसी के तहत दो दिन पहले तखतपुर के ग्राम पाली स्थित शासकीय हाई स्कूल से स्टीम को जानकारी मिली थी कि स्कूल के कुछ बच्चों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इस पर टीम तत्काल स्कूल पहुंच गई।


RELATED NEWS
Leave a Comment.