State News
कलेक्टर श्री एल्मा पहुॅचे ग्राम नारायणपुर और तरवरपुर : गोठानों में स्व सहायता समूह की महिलाओं से की बात और किया वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन 03-Mar-2021

कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा द्वारा लगातार जिले का भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान उचित मूल्य की दुकानो का संचालन,  पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आश्रमों शालाओं के साथ-साथ गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित गोठानों और गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट जैसे अन्य उत्पादों का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होने कल 02 मार्च को जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम नारायणपुर और ग्राम तरवरपुर का दौरा किया और वहां संचालित विकास और निर्माण कार्यो के साथ-साथ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत स्थापित गोठानों के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गोठानों में पशुधन के लिए पेयजल की व्यवस्था, चारागाह विकास, सौर सूजला योजना के तहत सोलर पंप, फैसिंग, शेड निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट टॉका और वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री एल्मा से ग्राम नारायणपुर और तरवरपुर में स्थापित गोठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से गोठान और गोठानों से निर्मित  उत्पादो के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री एल्मा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात चीत करते हुए कहा कि गोबर को गोधन बनाने के लिए गोधन न्याय योजना लागू की गई है। योजना के कियान्वयन से लोगों को आर्थिक लाभ होगा और रोजगार के नये अवसर सृज्जित होंगे। इस हेतु उन्होने इस योजना में स्व सहायता समूह की महिलाओं को बढ़ चढ कर हिस्सा लेने की समझाईश दी।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री एम. एल. महादेवा मौजूद थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.