State News
दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों को 19 लाख 44 हजार रूपये आबंटित 22-Mar-2021

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत कांकेर के द्वारा प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राशि आबंटित किया गया है, जिसके तहत् दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों को 19 लाख 44 हजार 250 रूपये आबंटित किया गया है। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने बताया कि विकासखण्ड दुर्गूकोंदल़ के ग्राम पंचायत तराईघोटिया को 42 हजार 358 रूपये, ग्राम पंचायत कलंगपुरी को 36 हजार 940 रूपये, झिटकाटोला को 46 हजार 263 रूपये, भिरावाही को 30 हजार 700 रूपये, पर्रेकोड़ो को 33 हजार 568 रूपये, हाटाकोंदल को 57 हजार 363 रूपये, सिवनी को 37 हजार 47 रूपये, दमकसा को 37 हजार 764 रूपये, तरहुल को 47 हजार 935 रूपये, पेवारी को 55 हजार 716 रूपये, आमकड़ा को 28 हजार 469 रूपये, बरहेली को 62 हजार 700 रूपये, लोहत्तर को 51 हजार 362 रूपये, जाडे़कुर्से को 52 हजार 210 रूपये, परभेली को 27 हजार 327 रूपये, चिंहरो को 39 हजार 888 रूपये, राऊरवाही को 50 हजार 697 रूपये, भण्डारडिगी को 51 हजार 69 रूपये,  हांनपतरी को 44 हजार 748 रूपये, गुदुंम को 49 हजार 263 रूपये, कराकी को 63 हजार 72 रूपये, कोंडरूज को 28 हजार 256 रूपये, गोड़पाल को 58 हजार 266 रूपये, ओटेकसा को 24 हजार 830 रूपये, चांउरगांव को 17 हजार 425 रूपये, कोड़ेकुर्से को 77 हजार 970 रूपये, करकापाल को 33 हजार 64 रूपये, संुरूगदोह को 56 हजार 274 रूपये तथा सराधुमिचगांव को 38 हजार 958 रूपये आबंटित किया गया है। 
इसी प्रकार   दुर्गूकोंदल को 56 हजार 459 रूपये, खुटगांव को 32 हजार 187 रूपये, कर्रामाड़ को 48 हजार 68 रूपये, सिहारी को 48 हजार 865 रूपये, मेड़ो को 44 हजार 536 रूपये, सुखई को 33 हजार 993 रूपये, कोण्डे को 48 हजार 970 रूपये, हामतवाही को 69 हजार 977 रूपये, चिखली को 40 हजार 100 रूपये, मंगहूर को 40 हजार 446 रूपये, पचांगी को 42 हजार 145 रूपये, सराधुघमरे को 35 हजार 347 रूपये, बांगाचार को 51 हजार 42 रूपये, पाउरखेड़ा को 33 हजार 885 और ग्राम पंचायत कोदापाखा को 36 हजार 728 रूपये आबंटित किया गया है। उक्त राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों द्वारा मूलभूत नागरिक सुविधाओं के स्तर को सुधारने तथा अन्य बुनियादी नागरिक सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.