State News
CG हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति कोविंद को भेजा पत्र, राज्य सरकार में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी 23-Mar-2021
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है। भेजे गए इस्तीफा पत्र में उन्होंने राज्य सरकार की ओर से नए जिम्मेदारी मिलने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर उनके इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह की चर्चा सामने आ रही है। कयास लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर उन्हें कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। चर्चा यह भी है कि राज्य सरकार उन्हें किसी बड़े पद या आयोग की जिम्मेदारी दे सकती है।बताया जा रहा है कि उनका कार्यकाल अभी एक महीना बाकी है। अप्रैल माह के अंतिम में उनकी रिटार्यमेंट थी। लेकिन उन्होंने एक महीने पहले ही अपना इस्तीफा पत्र राष्ट्रपति रामनाम कोविंद को भेज दिया है। इस्तीफा मंजूर होते ही जस्टिस गुप्ता नई भूमिका में नजर आएंगे। राज्य सरकार के आयोगों में जस्टिस स्तर के कई पद खाली है। मानवाधिकार आयोग, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल, रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल, पुलिस बोर्ड, जीएसटी ट्रिब्यूनल जैसे पदों पर उन्हें जिम्मेदारी दी जा सकती है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.