Crime News
फर्जी अधिकारी बनकर फोन कर पैसे की उगाही करने वाले 5 युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार 25-Jun-2019
बलरामपुर जिले के शकरगढ में सोसायटी संचालकों को फर्जी अधिकारी बनकर फोन कर पैसे की उगाही करने वाले 5 युवकों को पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल किया है।इन 5 आरेापियों में सरगुजा जिले के धौरपुर थाने में पदस्थ एक आरक्षक और एक वनरक्षक भी सामिल हैं।पुलिस ने सभी आरेापियों को गिरफतार करने के बाद उनके पास से मोबाईल और सीम कार्ड जप्त करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया की इस मामले का मुख्य आरोपी मनोज है जो आरक्षक अनिल जायसवाल और वनरक्षक अवेधस कुमार का साथी है मनेाज ने ही इनके साथ अपना प्लान साझा किया और फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर सोसायटी संचालकों को फोन कर उन्हें धमकी देने लगा,मनोज के साथ उसके दो और साथी मंगल और छोटेलाल भी सामिल थे।पांचों आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर सेल्समैन को फोन करते और उनसे 30 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।पीडीत सेल्समैन रामयादव अपने साथ हो रहे इस घटना की सूचना थाने में दिया और पूरी बात बताई।


RELATED NEWS
Leave a Comment.