State News
यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! दुर्ग-गोंदिया और गोंदिया-इतवारी स्‍पेशल ट्रेन रद, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित 06-Apr-2021
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़-जटकन्हार-मुसरा में बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य किए जाने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे कार्य के फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल की रात्रि 10 बजे तक तक किया जाएगा। रेलवे ने छह घंटे तक होने वाले कार्य को देखते हुए कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है, जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है। गाड़‍ियों का परिचालन रद कर दिया गया है। रद होने वाली गाड़‍ियों में मेमू भी शामिल है। 10, 11 एवं 12 अप्रैल 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08741 / 08742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह 10, 11 एवं 12 अप्रैल, को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08743 / 08744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद रहेगी गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रद रहेगी । 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को डोंगरगढ़ एवं दुर्ग के बीच रद।


RELATED NEWS
Leave a Comment.