National News
बड़ी पहल : अब घर-घर वैक्सीनेशन की तैयारी, 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी मिल सकता है टीका 14-Apr-2021
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच सरकार बड़ा निर्णय लेने जा रही है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन घर-घर जाकर लगाया जा सकता है। जिसकी तैयारी की जा रही है। वहीं 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। यह कदम बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते उठाया जा रहा है। आपको बता दें कि देश की कई कंपनियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से डोर स्टेप वैक्सीनेशन के लिए संपर्क भी किया है। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला लिया जा सकता है। अब तक देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। स्पुतनिक वैक्सीन की अनुमति के साथ योजना अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करने की हो रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.