Rajdhani
पिछले दरवाज़े से आए ‘पर्चीधारकों’ का टीकाकरण हो रहा, परंतु तड़के सुबह से लाइन लगाकर खड़े लोगों में से अधिकांश बिना टीकाकरण के वापस लौट रहे : मूणत 10-May-2021

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री मूणत ने भी राजधानी के टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन के काम को लेकर गहरा असंतोष जताया और कहा कि 18-44 वर्ष आयुसीमा के लोगों के लिए सरकार के पास वैक्सीन होने के बाद भी रोजाना गिनती के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। श्री मूणत ने बताया कि रोज तड़के सुबह से लोग अपने वैक्सीनेशन के लिए लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं और उनमें से अधिकांश लोग बिना टीकाकरण के वापस लौट रहे हैं। प्रदेश सरकार दारू बेचने और उसकी होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकती है, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकती। श्री मूणत ने प्रदेश सरकार के इस रवैए को हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार टीकाकरण केंद्रों की संख्या के आधार साइट खोलकर रोज़ एक निर्धारित समय में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए ताकि वैक्सीन के लिए लोगों को लाइन में लगकर अपना समय जाया करने से राहत मिले और जब उनका नंबर जिस सेंटर में आए, वे वहाँ जाकर निर्धारित समय में अपना टीका लगवा सकें। राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रविवार को पहुँचे 140 में से सिर्फ़ 45 लोगों का टीकाकरण किए जाने के बाद वैक्सीन ख़त्म हो जाने की सूचना के मद्देनज़र श्री मूणत ने आरोप लगाया कि जो लोग पिछले दरवाज़े से आए, उनका टीकाकरण 45 की संख्या से इतर भी किया गया। श्री मूणत ने वैक्सीनेशन के नाम पर ‘कुछ ख़ास लोगों’ को ‘पर्चियाँ’ दिए जाने तक की बात कहकर बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के काम में मचाई जा रही धांधलियों का ख़ुलासा करने जब एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया तो रायपुर प. के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बौखलाकर उस व्यक्ति का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। संसदीय सचिव की इस खिसियाहट भरी हरक़त की विस क्षेत्र समेत पूरी राजधानी में निंदा हो रही है। वैक्सीनेशन को लेकर श्री मूणत ने प्रदेश सरकार की बदनीयती और कुनीतियों पर जमकर विरोध कर कहा कि प्रदेश सरकार षड्यंत्रपूर्वक वैक्सीनेशन के अभियान को चौपट करने पर आमादा है। 
-------------------------



RELATED NEWS
Leave a Comment.