National News
सरकारी घर में मिली सीनियर डॉक्टर की लाश, कुछ दिन पहले नर्स ने मारा था थप्‍पड़, जानिए क्या है पूरा मामला 12-May-2021
नई दिल्ली। नर्स से मारपीट के बाद चर्चा में आए सीनियर डॉक्टर बीएम नागर मंगलवार को अपने आवास पर मृत पाए गए। वह जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। मारपीट की इस घटना के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी, जबकि मारपीट करने वाली नर्स को भी सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि बाद में उनकी फिर से ज्वाइनिंग हो गई थी और वह पुन: अपनी सेवाएं देने लगे थे। डॉ. नागर घर में अकेले ही रहते थे। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश मित्तल ने बताया कि डॉक्टर नागर का परिवार लखनऊ में रहता है। वह यहां सरकारी आवास में अकेले रहते थे। अन्य साथी चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें कई बार फोन मिलाया। फोन रिसीव न होने पर दोपहर एक बजे वार्ड ब्वाय को आवास पर देखने के लिए भेजा। वार्ड ब्वाय ने वहां जाकर देखा कि वह बेहोश पड़े हैं। आवाज देने पर भी नहीं उठ रहे। इस पर अन्य डॉक्टर और स्टाफ वहां पहुंच गए। उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पल्स, ईसीजी आदि चेक किया। शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें शुगर की भी दिक्कत थी। संभावना है कि शुगर के साथ हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ है। परिवार को सूचना दे दी गई है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.