Crime News
रोड में गाड़ी खराब होने के बहाने सहायता मांगने के नाम पर हुई १७ लाख रूपये की लूट - 05-Jul-2019

जगदलपुर रायपुर मार्ग में तीन युवकों ने एक बोलेरो वाहन को सहायता के नाम पर रोक कर वाहन खराब होने की बात कह कर पाना माँगा और रुमाल की आड़ में बन्दूक होने का झांसा देकर मोगरापाल में बने बीएनआर सी फर्म के संचालक शुभम सिंह उनके ड्राइवर से १७ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए -  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि मोगरापाल में बने बीएनआर सी फॉर्म के संचालक शुभम सिंह अपने ड्राइवर को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा से साढे 17 लाख रुपए लेकर मजदूरों का मजदूरी देने के लिए निकले थे, जैसे ही वाहन आसना चौक को पार करके आगे बढ़ी वहां पहले से ही तीन युवक बैठे हुए थे, और शुभम की गाड़ी को हाथ दिखाते हुए उसे रोक दिया जिसके बाद वाहन चालक से वाहन खराब होने की बात कहते हुए पाना मांगा नहीं देने पर युवकों ने बोलेरो की चाबी निकाल दी, और हाथ पकड़े रुमाल को यूवको के ऊपर दिखाते हुए उनके पास काले बैग में रखे हुए लाखों रुपए लेकर फरार हो गए।

 

 

घटना के तुरंत बाद युवकों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी, जिसके बाद बस्तर रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने एक टीम बनाते हुए बस्तर एसपी दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक हिमसागर सिदार के अलावा सभी थानों के प्रभारियों को सूचना दिया गया कि काले रंग की स्कार्पियो वाहन जो बिना नंबर की थी वह लाखों रुपए लूटकर फरार हो गई है, उसकी पतासाजी जल्द से जल्द की जाए, पुलिस की टीम लगातार नाकाबंदी कर जांच तो कर रही है लेकिन अब तक आरोपियों के बारे में पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है, वहीं प्रार्थी शुभम के साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। CG 24 News - Akash mishra 

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.