National News
ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का निधन - नास्ते के दौरान आया अटैक - लविंदरपाल की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के राजयपाल बलरामदास टंडन का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - सुबह नास्ते की टेबल पर आये अटैक के बाद उन्हें राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका -उनको भर्ती किये जाने की सूचना मिलते ही प्रदेश के तमाम मंत्री - नेता - अधिकारी हॉस्पिटल पौंछने लगे - मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिआ को उनके देहांत की जानकारी दी - उनके पार्थिव शरीर को राजभवन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा - जानकारी के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को पंजाब उनके गृह ग्राम ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
Leave a Comment.