State News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया कांकेर जिले के 152 करोड़ 59 लाख रूपये के विभिन्न 145 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 19-Jun-2021

प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कांकेर जिले को 152 करोड़ 59 लाख रूपये के 145 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उनके द्वारा 47 करोड़ 36 लाख रूपये के 107 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 105 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत के 38 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिला पंचायत कांकेर के परिसर में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से उन्होंने कांकेर जिले को विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर वे जिले के हितग्राहियों से रूबरू भी हुए। 
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन किया गया, उनके द्वारा लोक निर्माण संभाग कांकेर अंतर्गत 11 करोड़ 26 लाख रूपये के 37 कार्य, लोक निर्माण संभाग (सेतु निर्माण) अंतर्गत 09 करोड़ 53 लाख रूपये के 01 कार्य, जल संसाधन विभाग के 09 करोड़ 87 लाख रूपये के 05 कार्य, जिला निर्माण अंतर्गत 05 करोड़ 89 लाख रूपये के 04 कार्य, नगरीय प्रशासन के 02 करोड़ 10 लाख रूपये के 02 कार्य, कृषि विभाग अंतर्गत 68 लाख रूपये के 01 कार्य, मण्डी बोर्ड कांकेर के 03 करोड़ 79 लाख रूपये के 05 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के 02 करोड़ 63 लाख रूपये के 28 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 01 करोड़ 61 लाख रूपये के 24 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से मिचगांव-कोड़ेकुर्से-कोण्डरूंज मार्ग में कोटरी नदी पर 09 करोड़ 53 लाख रूपये से 189 मीटर उच्चस्तरीय सेतुमय पहंुच मार्ग, विभिन्न ग्रामों में 26 सीसी रोड निर्माण एवं 04 करोड़ 57 लाख रूपये लागत से कुरूष्टीकुर से आलबेड़ा सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित, 04 करोड़ 57 लाख रूपये लागत से पीढ़ापाल से धनतुलसी सड़क निर्माण सहित अन्य 09 पहंुच मार्ग, विभिन्न 02 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत का पलाचुर तालाब जीर्णोद्धार सहित अन्य 04 जलाशयों का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास चारामा एवं भानुप्रातपपुर का भवन निर्माण, डंडिया तालाब एवं माहुरबंद तालाब कांकेर का सौन्दर्यीकरण कार्य, नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल में शेड निर्माण कार्य, डाॅ.भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य, 02 लघुत्तम सिंचाई तालाब, मण्डी प्रांगण चारामा और लखनपुरी, संबलपुर, भानुप्रतापपुर एवं नरहरपुर में गोदाम निर्माण, विभिन्न स्थानों में वनरक्षक भवन निर्माण एवं नरहरपुर में वन परिक्षेत्र अधिकारी भवन निर्माण सहित विभिन्न विकासखण्डों में बनने वाले सामुदायिक भवन के साथ ही अन्य विकास कार्य भी शामिल हैं। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जिले में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। उनके द्वारा लोक निर्माण संभाग कांकेर के 01 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से निर्मित 01 कार्य, लोक निर्माण संभाग भानुप्रतापपुर अंतर्गत 37 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से निर्मित 07 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कांकेर अंतर्गत 21 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से निर्मित 11 कार्य, कृषि विभाग में 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित 02 कार्य, पुलिस विभाग में 36 लाख रूपये की लागत से निर्मित 02 कार्य, स्वास्थ्य विभाग में 01 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत केे 02 कार्य, उद्यान विभाग अंतर्गत 75 लाख रूपये की लागत के 03 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत 01 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 06 कार्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के 32 करोड़ 70 लाख रूपये के 01 कार्य और कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर अंतर्गत 07 करोड़ 99 लाख रूपये की लागत से निर्मित 03 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु चारामा विकासखण्ड के लखनपुरी में 32 करोड़ 70 लाख रूपये का विकास कार्य, 16 करोड़ रूपये की लागत का केंवटी से दुर्गूकांेदल ब्लाॅक मुख्यालय मार्ग का पुल-पुलिया सहित चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 07 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत के कोड़ेकुर्से-जाड़ेकुर्से से मदनवाड़ा सड़क, 05 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से दुर्गूकोंदल-ब्रम्हपानी-अमोड़ी सड़क, 05 करोड़ 27 लाख 62 हजार रूपये की लागत से निर्मित शासकीय कृषि महाविद्यालय भवन, 02 करोड़ 11 लाख 35 हजार रूपये की लागत के कृषि महा परिसर में गल्र्स हाॅस्टल एवं अनुसंधान केन्द्र, 25-25 लाख रूपये के तीन उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनवाही एवं हाटकर्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर एवं अंतागढ़ में अर्स क्लीनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पखांजूर में स्टाॅफ रूम, पशु औषधालय परतापुर एवं धौंराभाठा में नवीन भवन निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शासन द्वारा संचालित येाजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है तथा विकास कार्यों में तेजी आई है। दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में सफल हुए हैं, इसे और मजबूत किया जाएगा।  



RELATED NEWS
Leave a Comment.