National News
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मंत्रीमंडल पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर 1 महीने बाद किया खुलासा 14-Jul-2019

नई दिल्ली पंजाब सरकार के कैबिनेट में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है. सिद्धू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 10 जून को ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप चुके हैं.नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद और भी ज्यादा गहरा गया था. पंजाब में सीटें कम आने पर सीएम अमरिंदर ने इसका ठीकरा सिद्धू के ऊपर फोड़ा था और कांग्रेस अध्यक्ष से इसे लेकर शिकायत भी की थी. यही नहीं चुनाव परिणाम से नाराज कैप्टन ने सिद्धू समेत कई मंत्रियों के प्रभार में भी बदलाव कर दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच की खाई और भी ज्यादा बढ़ गई थी. मंत्रालय बदलने से नाराज सिद्धू ने नया विभाग ज्वाईन नहीं किया था. उधर ज्यादा समय तक सिद्धू द्वारा अपना कार्यभार नहीं संभालने के बाद भाजपा नेता तरुण चुग ने राज्यपाल से इसकी शिकायत की थी. राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि सिद्धू और सीएम के बीच विवाद ने संवैधानिक संकट पैदा कर दिया है. अगर वे काम नहीं करना चाहते तो उनकी जगह कोई और कार्यभार संभाले. वे बगैर काम के मंत्री का वेतन और भत्ते ले रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. पंजाब के हित में आप कोई फैसला करें.



RELATED NEWS
Leave a Comment.