National News
बिहार के छह जिलों में घुसा बाढ़ का पानी, अब तक तीन की मौत, सड़क-रेल यातायात ठप 14-Jul-2019

 बिहार: लगातार बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बारिश के कारण आई बाढ़ ने जिन जिलों को प्रभावित किया है उनमें सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किसनगंज, मधुबनी सहित सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर जिले शामिल हैं. इसके कारण मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी-रक्सौल, मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर रेलवे ट्रैक धंसने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित है. बाढ़ के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अररिया में दो और मोतिहारी में एक बच्‍ची की डूबने से मौत हो गई.

मोतिहारी 

मोतिहारी के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिस कारण ग्रामीणों ने ऊंचे स्थानों पर शरण लिया है.
जिले के छौड़ादानो, बनकटवा, ढाका, पताही में बाढ़ का पानी घुसने की खबर है.

मधुबनी

मधुबनी जिले में कमला बलान का तटबंध टूटने से जयनगर शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है. बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं जानकारी के मुताबिक जिले के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी 3 फीट से ऊपर बह रहा है.

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.