National News
बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका देने की तैयारी में BJP 14-Jul-2019

कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा, ‘सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के पश्चिम बंगाल के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं।’

नई दिल्ली। कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गोवा में जहां 10 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। तो वहीं कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है।

mukul roy 2

कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा, ‘सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के पश्चिम बंगाल के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं।’

इससे पहले गोवा में 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके ठीक दो दिन बाद यह खबर आ रही है।

pm modi mamata banerjee

पिछले काफी समय से बीजेपी और टीएमसी के बीच संघर्ष चल रहा है। इस बीच पिछले महीने कई टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसपर ममता बनर्जी ने बयान जारी करके पार्टी ने नेताओं को चेतावनी दी थी।

ममता बनर्जी ने कहा था, ‘कुछ नेता इस उम्‍मीद से ऐसे कदम उठा रहे हैं कि उनके पाप धुल जाएंगे। लेकिन वे बहुत बड़े भ्रम में हैं। ऐसा कभी नहीं होने वाला है। अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे उसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। चाहे उसे किसी भी पार्टी का समर्थन क्‍यों न प्राप्‍त हो।

mamata-banerjee-ll

इससे पहले अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था। उन्‍होंने ममता बनर्जी के उस बयान पर धन्यवाद दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पीएम मोदी को मिट्टी से बना रसगुल्ला भेजेंगी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.