National News
Modi Cabinet Expansion: देश के नए कानून मंत्री रिजिजू ने संभाला पदभार, क्या Twitter के खिलाफ अब तेज होगी कार्रवाई! 08-Jul-2021
नई दिल्ली। कैबिनेट विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम एक्शन में आ गई है। मोदी मंत्रिमंडल में जिम्मेदारियां मिलने के बाद गुरुवार को मंत्रियों ने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया है। बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट का सबसे बड़ा विस्तार किया। मंत्रिमंडल में कुल 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जिनको शपथ दिलाई गई उनमें 15 कैबिनेट मंत्री हैं। बता दें, शपथ लेने वाले 28 राज्य मंत्रियों में 7 महिलाएं भी हैं। इस दौरान खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस बार युवाओं पर दांव लगाया है और साथ ही कई दिग्गजों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया है। इससे स्पष्ट है कि पीएम मोदी जिन मंत्रियों का रिपार्ट कार्ड सही नहीं होगा उन्हें मंत्रिमंडल में बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बता दें कि इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नाम शामिल हैं। इस बीच किरण रिजिजू ने आज कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, उन्होंने रविशंकर प्रसाद की जगह ली है। बता दें कि पिछले कई महीनों से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है। नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर लगातार मनमानी कर रहा है। पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार ट्विटर को चेतावनी भी दे चुके हैं। ऐसे में रिजिजू के सामने ये बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे इस मसले का समाधान कैसे करेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.