National News
यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, इन रूटों पर दौड़ेंगी सुपरफास्ट ट्रेन, आज से कर सकते हैं टिकट बुकिंग 13-Jul-2021
नई दिल्ली: पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए और उन्हें उनके गंतव्यों तक जल्दी से जल्दी पहुंचाने के लिए भावनगर टर्मिनस-काकीनाड़ा पोर्ट स्पेशल ट्रेन को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने का फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले से यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. भारतीय रेल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 02700 के लिए टिकटों की बुकिंग 13 जुलाई, 2021 यानि आज से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी. हालांकि, इन ट्रेनों की सुविधा नवंबर से यात्रियों को मिलने लगेगी.वहीं, रेलवे ने दूसरी ओर पश्चिम मध्य रेलवे एनार्कुलम-हजरत निजामुद्दी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन 17 जुलाई से हर शनिवार को चलेगी. स्पेशल ट्रेन एनार्कुलम से शाम 7 बजे चलेगी जो कि तीसरे दिन सुबह 6.45 बजे भोपाल पहुंचेगी और शाम 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाएगी. इसी तरह से 06172 हजरत निजामुद्दीन-एनार्कुलम स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से हर मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 3.10 बजे एनार्कुलम स्टेशन पहुंच जाएगी.


RELATED NEWS
Leave a Comment.