National News
Big Breaking : इस पूर्व क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 1983 विश्व कप विजेता टीम के रहे सदस्य 13-Jul-2021
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत को कपिल देव की कप्तानी में 1983 में विश्व कप जीतने में बड़ी सफलता हासिल हुई थी। इसी टीम के हिस्सा रहे यशपाल शर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे 66 वर्ष के थे। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे। वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे।यशपाल शर्मा का भारतीय टीम में चयन होने के बाद एक के बाद एक कई शानदार पारियां खेली। और विश्व कप सहित कई उपलब्धियां हासिल की। कई साल बाद राजसिंह डूंगरपुर ने यशपाल शर्मा को बताया कि दिलीप कुमार की सिफारिश पर ही उनका भारतीय टीम में चयन हुआ था। यह पता चलने के बाद यशपाल शर्मा दिलीप कुमार के मुरीद हो गए थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.