National News
इस बाइक की भारी डिमांड, फिर शुरू हो रही है बुकिंग, 9 रुपये में चलती है 100 किमी, जानिए शानदार फीचर्स 13-Jul-2021
नई दिल्ली: RV400 की बुकिंग 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह छह शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। RV400 रिवोल्ट मोटर्स का फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी का दावा है कि उसने पहले दौर में इस मॉडल की 50 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री की है। Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) ने सोमवार को एलान किया है कि उसने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक RV400 (आरवी400) के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। पहले चरण की बुकिंग में इस इलेक्ट्रिक बाइक की भारी मांग देखी गई और सभी यूनिट्स सिर्फ दो घंटों के भीतर बिक गई थी। Revolt RV 400 and RV300 जिन ग्राहकों ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग की है, कंपनी ने उन्हें सितंबर 2021 से डिलीवरी का वादा किया है। Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक FAME-II सब्सिडी योजना के फायदों के साथ आती है। सरकार द्वारा FAME-II सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी किए के बाद ई-बाइक निर्माता ने RV400 बाइक की कीमत 28,000 रुपये कम कर दी। कंपनी फिलहाल सिर्फ छह शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में RV400 की बिक्री करती है। Revolt RV400 की बुकिंग पूरी तरह से संपर्क रहित ऑनलाइन सिस्टम के जरिए की जाती है। कंपनी ने एलान किया है कि वह भारत के 35 शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को बाइक डिलीवरी को जल्दी सुनिश्चित करने के लिए अपने प्लांट में उत्पादन क्षमता भी बढ़ाने की घोषणा की है। खास बात यह है इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देती है। Revolt RV 400 पावर और टॉप स्पीड घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) ने वर्ष 2019 में घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 को लॉन्च किया था। इस बाइक में कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। खास बात यह है कि बाइक में 3.24kWh का स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलते हैं। बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। 156 किमी की ड्राइविंग रेंज Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में काफी पावरफुल बैटरी मिलती है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक की बैटरी को साढ़े 4 से 5 घंटे के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि Revolt RV400 बाइक के साथ कंपनी 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है। जो देश में किसी भी दोपहिया वाहन के लिए सबसे ज्यादा है। शानदार फीचर्स इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की डिटेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस बाइक में स्पीकर और एग्जॉस्ट साउंड का फीचर मिलता है। यानी आप इस बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के दौरान एग्जॉस्ट साउंड फीचर ऑन कर सकते हैं। जिससे यह किसी पेट्रोल बाइक की तरह आवाज करेगी। चालक अपनी पसंद के अनुसार इसे बंद भी कर सकते हैं। ईवी चलाने की लागत 9 रुपये प्रति 100 किमी केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा ये प्रोत्साहन देना देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को मैन्युफैक्चर करने और अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की गंभीरता को दिखाता है। बैटरी की कीमतों में गिरावट के साथ, ईवी बाइक की कीमतें पहले से ही अपने पेट्रोल समकक्षों के बराबर है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की पेट्रोल बाइक की तुलना में बहुत कम चलने की लागत है। ईवी चलाने की लागत लगभग 9 रुपये प्रति 100 किलोमीटर है। जबकि पेट्रोल बाइक चलाने की लागत 250 रुपये प्रति 100 किलोमीटर आती है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.