National News
पीएम मोदी 15 जुलाई को करेंगे काशी का दौरा, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे एक और सौगात, मिलेगी भारी जाम से मुक्ति 14-Jul-2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आधुनिकता भरे विकास से लैस करने के लिए कई विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में 15 जुलाई को पीएम मोदी का काशी दौरा होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री काशीवासियों को सुगम यातायात और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए गोदौलिया स्थित टू व्हीलर मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। 21.17 करोड़ की लागत से बनी इस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग में 375 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। मालूम हो कि वाराणसी का गोदौलिया बाजार, काशी के धार्मिक स्थलों तक जाने के मुख्य मार्गों में से एक है। इस इलाक़े में यातायात का भार ज्यादा होता है। इस क्षेत्र में पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया करते थे। जाम से निज़ात दिलाने के लिए गोदौलिया के तांगा स्टैंड की जगह अब मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा हो गया है। ग्राउंड प्लस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग है। PM Modi kashi Temple बता दें कि यह पार्किंग तीन कमर्शियल लिफ्ट से लैस है। इस मल्टी लेवल पार्किंग की कुल क्षमता 375 दो पहिया वाहनों की है। गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने के लिए क्यूइंग एरिया है, जिससे वाहनों के पार्किंग स्थल तक आने में यातायात बाधित ना हो।


RELATED NEWS
Leave a Comment.