National News
PM मोदी आज काशी को देंगे ‘रुद्राक्ष’, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे इतने करोड़ रुपये की सौगात 15-Jul-2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जुलाई यानी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Varanasi ) का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के इस दौरे को खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी आज जिन सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, उसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.