National News
हाईकोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय: अब कोर्ट की कार्यवाही की होगी लाइव स्ट्रीमिंग, 9 महीने से चल रहा था ट्रायल 15-Jul-2021
अहमदाबाद। हर कोई चाहता है कि वो कोर्ट की कार्यवाही को अपनी आंखों से देख सके. इसी बीच गुजरात हाई कोर्ट ने अदालत की कार्यवाही पर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अब हाईकोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. ऐसा करने वाला गुजरात हाईकोर्ट देश का पहला राज्य बन गया है. अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं. 17 जुलाई से शुरू की जाएगी लाइव स्ट्रीमिंग हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने कहा कि कोर्ट 17 जुलाई को एक ऑनलाइन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें औपचारिक रूप से कोर्ट की अन्य इच्छुक पीठों की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी. भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वो कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे. 26 अक्टूबर 2020 से चल रहा ट्रायल गुजरात हाई कोर्ट ने पहली बार 26 अक्टूबर 2020 से ट्रायल के तौर पर अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी. जिसे यूट्यूब के माध्यम से कोई भी देख सकता है. इस दौरान अदालत के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ट्रायल लाइव स्ट्रीमिंग को 41 लाख बार देखा गया है. साथ ही 65 हजार लोगों ने चैनल को सब्सक्राइब किया है. बता दें कि पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी कहा था कि कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाए, ताकि आम जनता भी ये जान सके कि आखिर क्यों न्यायालयों में इतने मामले लंबित पड़े हैं.


RELATED NEWS
Leave a Comment.