National News
BIG NEWS : नहीं थम रहें जीका वायरस के मामले, यहाँ मिले 5 नए मरीज, कुल संख्या हुई 28 15-Jul-2021
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा था कि अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गयी है और वहां मच्छरों को खत्म करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें. मंत्री ने कहा कि राजधानी में जीका संक्रमण के मद्देनजर जिला चिकित्सा कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जीका संक्रमण के मामले इसी इलाके के हैं. कंट्रोल रूम बनाने और मच्छरों को खत्म करने के लिए फॉगिंग का फैसला बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री की बुलाई गयी एक विशेष मीटिंग में लिया गया. इससे पहले 16 साल की लड़की मिली पॉजिटिव इससे पहले बुधवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि ‘तिरुवनंतपुरम की एक 16 साल की लड़की का सैंपल राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र में पॉजिटिव मिला. राज्य में इसके अलावा एक निजी अस्पताल के एक डॉक्टर और दो अन्य लोग जीका वायरस से इससे पहले संक्रमित पाए गए थे. अप्रत्याशित नहीं जीका वायरस के मामले हाल ही में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा था कि केरल में जीका संक्रमण के मामले अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि यह विषाणु डेंगू और चिकुगुनिया फैलाने वाले एडीस मच्छर से फैलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों को रोकने के लिए जिला और राज्य स्तर की इकाइयों को और मजबूत किया जा रहा है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.