National News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सच लिखना एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी 23-Jul-2021
नई दिल्ली: मीडिया हाउसों के ठिकानों पर छापे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए एक सच ही काफी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि ​“काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी हैगौरतलब है कि कर चोरी के आरोपों को लेकर आज इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दैनिक भास्कर के विभिन्न दफ्तरों में छापा मारा है. आईटी की टीम भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर जांच कर रही है. विभाग या उसके नीति निर्माण निकाय से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई विभिन्न राज्यों में संचालित हिंदी मीडिया समूह के प्रवर्तकों के खिलाफ भी है.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने गुरुवार को मीडिया समूह दैनिक भास्कर के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना की और कहा कि लोगों को यह जानने की जरूरत है कि क्या यह “अघोषित आपातकाल” नहीं है. राकांपा ने यह भी कहा कि इस मीडिया घराने ने ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विफलताओं की निडरता से खबर दी थी. सरकार ने दिया ये जवाब विपक्षी दलों के आरोपों के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि एजेंसियां अपना काम करती हैं और ‘‘इनमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता.’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए. कई बार जानकारी के अभाव में भी बहुत सारे विषय ऐसे आते हैं जो सत्य से परे होते हैं.


RELATED NEWS
Leave a Comment.