National News
एक्शन में सीएम पुष्कर धामी, भगवान बद्री विशाल के विषय में अपशब्द बोलने वाले मौलाना पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार 28-Jul-2021
देहरादून। उत्तराखंड के भगवान बद्री विशाल मंदिर के समीप नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तुल पकड़ लिया और उत्तराखंड पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद इस मामले पर तनाव बढ़ने लगा। इस सब के एक बीच मौलाना का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। मौलाना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहनेवाला है। वह इस वीडियो में बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थल होने का दावा ठोंकता नजर आ रहा है। वीडियो पुराना है लेकिन अब इस बवाल के बीच इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया। देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ इस वीडियो में साफ कहते सुने जा सकते हैं कि बद्री विशाल जहां स्थापित हैं जो हिंदुओं का पवित्र धाम बद्रीनाथ है वह हिंदुओं का नहीं मुस्लिमों का पवित्र स्थल है। Pushkar Singh Dhami BJP सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग यूपी पुलिस और उत्तराखंड सरकार से देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। वीडियो में मौलाना अब्दुल लतीफ़ कहता है, “असली बात तो ये है कि वो बद्रीनाथ नहीं, बदरुद्दीन शाह हैं। ये मुस्लिमों का धार्मिक स्थल है, इसीलिए इसे मुस्लिमों के हवाले कर दिया जाना चाहिए। ये बद्रीनाथ नहीं हैं। नाथ लगा देने से वो हिन्दू हो गए क्या? वो बदरुद्दीन शाह हैं। तारीख़ उठा कर देखिए। इतिहास का अध्ययन कीजिए, फिर बकवास कीजिए। मुस्लिमों को उनका धार्मिक स्थल चाहिए।”


RELATED NEWS
Leave a Comment.