National News
BIG BREAKING : बादल फटने से 4 लोगों की मौत, 40 लोग लपता, बचाव में जुटी सेना व पुलिस 28-Jul-2021
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के होंजर डच्चन (अनंतनाल्लाह) गांव में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना सामने आई है। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग अभी भी लापता बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पांच से आठ घरों को और एक राशन डिपो को नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF और जम्मू कश्मीर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के मुताबिक डच्चन के ऐसे जगह पर यह घटना हुई है जहां सड़कें नहीं हैं। पुलिस और आर्मी की टीम मौके पर पहुंची है और हालात का जायजा ले रही है। किश्तवाड़ के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आर्मी और पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। बता दें कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई के अंत तक और बारिश की भविष्यवाणी के साथ, किश्तवाड़ में अधिकारियों ने जलाशयों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जिला प्रशासन ने कहा, “मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है, जो नदियों, नालों, जल निकायों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों के पास रहने वाले निवासियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है उधर, हिमाचल प्रदेश में भी अचानक आई बाढ़ के चलते एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 9 लोग लापता हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि बादल फटने के चलते लाहौल-स्पिति जिले में अचानक आई बाढ़ से एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ लोग लापता हैं। चंबा जिले से भी एक शख्स के लापता होने की खबर है। लाहौल-स्पिति जिले के उदयपुर में मंगलवार की रात आठ बजे यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि मजदूरोंं के दो टेंट और एक प्राइवेट जेसीबी ड्राइवर इस बाढ़ में बह गए। जम्मू कश्मीर का एक मजदूर मोहम्मद अल्ताफ इस घटना में घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राज्य पुलिस और आईटीबीपी की टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते मंगलवार की रात सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। बुधवार की सुबह ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.