State News
बेमेतरा : अंगना में शिक्षा के तहत प्रशिक्षण 28-Jul-2021

अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेमेतरा के चारो विकासखण्ड स्तर पर कल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिले स्तर के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया। ’’अंगना में शिक्षा’’ कार्यक्रम आंगनबाड़ी व कक्षा पहली से तीसरी में पढ़ने वाले बच्चे एवं उनके माताओं के लिए है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि माताएं अपने घर आंगन में उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करके बच्चों को कैसे शिक्षित करे एवं उनको शिक्षा के प्रति जागरूक कैसे करे। साथ ही बच्चों को कहानी, कविता, चित्र, खेल के माध्यम से व घरेलू सामग्रियों के माध्यम से जोड़ना, घटाना, भाग, गुणा के बारे में बच्चों को कैसे बताये की वह आसानी से समझ सकें। माताएं अपने बच्चो को घर के फल, सब्जी आदि संसाधन से जोड़ना-घटाना सीखा सकती है। इससे बच्चे को न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति होगी एवं वे अपनी दक्षताओं को प्राप्त कर सके। विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विकासखण्ड मुख्यालय में संकुल शैक्षिक समन्वयक को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। ये प्रशिक्षित सीएसी अपने संकुल केन्द्र के प्राथमिक शाला के शिक्षको को देंगे। उक्त प्रशिक्षण में चारो विकासखण्ड के विकासखण्ड स्रोत व्यक्ति द्वारा सहयोग प्रदान किये एवं पूरे समय तक उपस्थित रहे। जिला परियोजना कार्यालय के जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक जिला मिशन समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही मास्टर टेªनर एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावी प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।



RELATED NEWS
Leave a Comment.