State News
रमेश कृषि सेवा केन्द्र बहीगांव द्वारा डीएपी अधिक कीमतों पर बेचने पर हुई तालाबंदी शिकायत पर तहसीलदार एवं संयुक्त दल द्वारा की गई आकस्मिक जांच एवं कार्यवाही 02-Aug-2021

जिले में खाद आपूर्ति के कम होने पर कुछ व्यापारियों द्वारा किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक कीमतों पर खाद विक्रय किया जा रहा है। जिसके विरूद्ध कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार लगातार छापेमार कार्यवाहियां एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं। जिसके तहत् रविवार को बहीगांव स्थित रमेश कृषि सेवा केन्द्र में डीएपी खाद अधिक कीमतों पर बेचे जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने केन्द्र की आकस्मिक जांच की। जिसमें पाया गया कि संचालक द्वारा 1200 रूपये में प्राप्त होने वाली डीएपी खाद को 1400 रूपये में किसानों को बेचा जा रहा था। दल द्वारा पहले कृषक के रूप में विभागीय कर्मचारी को डीएपी खरीदी हेतु भेजा गया था। जिसपर अधिक दाम पर खाद बेचने की पुष्टि होने पर दल द्वारा दबिश देते हुए संचालक पर कार्यवाही की गई। जिसके बाद दल ने दुकान पर तालाबंदी करते हुए संचालक के विरूद्ध प्रकरण बनाकर कार्यवाही हेतु कार्यालय को प्रतिवेदन दे दिया गया है। इस दल में तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक ईश्वर नाग, थामसिंह ठाकुर, कृषि विस्तार अधिकारी नवलराम मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.