State News
बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने ली पुलिस अधीक्षकों की बैठक...दिए आवश्यक निर्देश 02-Aug-2021
मन्नू माणिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर-आईजी रतनलाल डाँगी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षको की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।थाने में दर्ज मामलो का समय पर निराकरण, महिला संबंधी अपराधो में तत्काल कार्यवाही सहित जनता से जुड़कर कम्युनिटी पुलिसिंग करने जोर दिया। आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज के सभी 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली, बैठक में बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा ,रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा, कोरबा एसपी भोजराम पटेल, जांजगीर चांपा एसपी प्रशांत ठाकुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही के एसपी त्रिलोक बंसल, मुंगेली एसपी डी आर आंचला शामिल हुए। पुलिस महानिरीक्षक ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देने और गांव के लोगो का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनसे जुड़ने निर्देश दिए, साथ ही प्रार्थियों के थाना आने पर उनकी शिकायत पर कारवाही करने कहा गया, ताकि वह शिकायत लेकर वरिष्ठ कार्यालय न पहुचे, वही महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने कहा। आईजी ने साइबर क्राइम के मामलो में ठगी के रुपयों की जल्द से जल्द वापसी करने के लिए काम में तेजी लाने की हिदायत दी गई। वही अपने थाना क्षेत्रों में जगह जगह प्रभारियों के शासकीय नम्बर लिखा बोर्ड लगाने निर्देश दिए।प्रकरण की जांच में सबसे महत्वपूर्ण बिसरा को तय समय में लैब भेजने सुनिश्चित करने कहा गया, साथ ही दर्ज मामलों में ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रिक करने कहा गया।क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर कार्यवाही करने के निर्देश आईजी ने दिए हैं। तथा कार्यालयों व थानों में लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों को नियमानुसार स्थानांतरित करने व राजपत्रित अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र के थानों में भ्रमण कर लंबित मामलों के निराकरण व नागरिकों से जन सम्पर्क बढ़ाने के निर्देश दिए है।                    


RELATED NEWS
Leave a Comment.