State News
बढ़ा खतरा : स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा संक्रमण, कोरबा में सात और बलरामपुर में एक छात्र पॉजिटिव, प्रशासन में मची खलबली 04-Aug-2021
रायपुर। प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खुल गये हैं। स्कूल खुलते ही बच्चों में संक्रमण (infection in children) के मामले भी मिलने लगे हैं। कोरबा में सात और बलरामपुर में एक छात्र पॉजिटिव मिला है। इस खबर के फैलते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। कोरबा में सर्वाधिक 7 छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं। सातों छात्र मोहल्ला क्लास में पढ़ाई करने जा रहे थे। इस बीच प्रदेश में कुल 8 छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं।संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को गंभीरता से लेने के आदेश भी जारी कर दिया गया है। संक्रमित मिले बच्चों में ज्यादातर की उम्र 9-14 वर्ष बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमण वाले इलाकों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके बाद कलेक्टर रानू साहू ने क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया है। वहीं बलरामपुर में भी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्कूल के सभी बच्चों का टेस्ट कराया जा रहा है। बढ़ी प्रशासन की चिंता स्कूल के पट खुले और पहले ही दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने की खबर ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बच्चों के लिए तीसरी लहर घातक होने की बात कही जा रही है। इधर इस क्षेत्र के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए है। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 71 हजार 297 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 38 हजार 319 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल चार लाख नौ हजार 616 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। फिर भी कोरोना के मामलों से प्रशासन सख्ते में हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.