State News
जब दौरे पर निकले थे बेमेतरा कलेक्टर, दिव्यांग महिला के बच्चे को देख रुकवाया गाड़ी, फिर जाना हालचाल, पेंशन की शिकायत पर दिए कार्रवाई के निर्देश 07-Aug-2021
बेमेतरा: ऑफिस से निकल कर दौरे पर निकले बेमेतरा जिला कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान की नजर जब दिव्यांग महिला संतोषी बाई और उनके दोनों बच्चे पर पड़ी तो अपने आप को रोक नहीं पाए और गाड़ी रुकवा कर बहुत आत्मितापन के साथ बातचीत किया और हालचाल जाना और कुछ खाने पीने की चीज भी मुहैया कराई। इस दौरान कलेक्टर ने शासन से मिलने वाली योजना के बारे में पूछा इस पर दिव्यांग महिला संतोषी बाई ने पेंशन सही समय पर मिलने की बात कही और प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी लेने पर तो दिव्यांग महिला ने बताया नाम तो आ गया है लेकिन अभी तक मिला नहीं है वह इस मामले पर कलेक्टर ने सीईओ को निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.आमतौर पर जीवन में बहुत कम देखने को मिलता है जब एक प्रशासनिक आला अधिकारी राह चलते गरीब लोगों को समझ सके और उनका हालचाल जाने अब देखना होगा कलेक्टर के इस संवेदनशीलता क्या रंग लाती है और उस गरीब परिवार को कब प्रधानमंत्री आवास मिल पाएगा…?


RELATED NEWS
Leave a Comment.