State News
छत्तीसगढ़: अब बीए की पढ़ाई में लॉ का विषय भी चुन सकेंगे छात्र 09-Aug-2021
रायपुर। अब बीए की पढ़ाई करने वाले छात्र लॉ विषय का भी चयन कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए नया आदेश जारी किया है। राज्य के 11 कालेजों को इस विषय पर मान्यता मिली है। बता दें कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत अन्य कालेजों व विश्वविद्यालयों में प्रवेश शुरू प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीए पाठ्यक्रम में तीन विषय चुनने पड़ते हैं। इसमें राजनीति शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, समाज शास्त्र समेत अन्य विषयों का विकल्प मिलता है। वहीं, अब बीए में लॉ (विधि) भी एक विषय जुड़ गया है। बीए पढ़ने वाले छात्रों को विषय चयन में यह भी एक विषय चुनने का विकल्प मिलेगा। जिन 11 कालेजों को मान्यता दी गई है, उनमें छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर, अंबिकापुर महाविद्यालय, साइंस कालेज दुर्ग, एनईएस महाविद्यालय जशपुर, शासकीय महाविद्यालय जांजगीर चांपा, घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद, शासकीय कालेज जगदलपुर, शासकीय पीजी कालेज रायगढ़, दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय बलौदाबाजार, भानुप्रताप देव महाविद्यालय कांकेर, बाबू छोटे लाल महाविद्यालय धमतरी शामिल हैं। प्राध्यापकों ने बताया कि विधि विषय की पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम को केंद्रीय अध्ययन मंडल ने तैयार किया है। इस विषय में कानूनी धाराएं, न्यायालयों की प्रक्रिया तौर-तरीके, कानूनी प्रकरणों आदि को समझने का मौका मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया जारी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में दाखिले के लिए आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया जारी है। अभी 6000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। वर्तमान में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर विषय पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.