National News
Punjab: 15 अगस्त के मौके पर पंजाब को दहलाने की पाक की साजिश, अमृतसर सीमा पर ड्रोन से टिफिन बम और ग्रेनेड गिराए 09-Aug-2021
अमृतसर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब (Punjab) को दहलाने की पाकिस्तान साजिश रच रहा है। साजिश के तहत पाकिस्तानी ड्रोन से भारत में टिफिन बम और ग्रेनेड भेजने का खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आया और उसने टिफिन और कुछ सामान गिराया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि पाकिस्तानी ड्रोन ने टिफिन बम और पांच ग्रेनेड गिराए। टिफिन बम में स्प्रिंग और डेटोनेटर था। टिफिन का ढक्कन खोलते ही उसमें धमाका हो जाता। डीजीपी के मुताबिक अमृतसर सीमा पर 7 और 8 अगस्त को पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। पाकिस्तान की इस हरकत में इधर से कौन शामिल है, इसका पता पुलिस लगा रही है । साथ ही टिफिन बम और ग्रेनेड का इस्तेमाल कर कहां दहशत फैलाने की साजिश थी, इसका भी पता कराया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने की घटनाएं हो रही हैं। यहां तक कि जम्मू के एयरफोर्स बेस पर भी पाकिस्तानी ड्रोन से दो बम गिराए गए थे। इससे वहां दफ्तर की छत टूट गई थी।पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए डीआरडीओ के ड्रोन किलर सेना के सारे बेस पर लगाए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस देखते हुए साजिश के तहत सीमा पर स्थित बिना आबादी वाले जगहों पर हथियारों को ड्रोन से भेजने का काम शुरू किया है। ताकि इन पर नजर न पड़े और आतंकवादी मौका पाकर इन्हें ले जाकर दहशत फैलाने का काम आसानी से कर सकें।


RELATED NEWS
Leave a Comment.