State News
वीआईपी कॉलोनी में चोरों ने किया हाथ साफ, डिप्टी कलेक्टर समेत चार घरों में दिया वारदात को अंजाम 11-Aug-2021

कवर्धा।वीआईपी कालोनी में चोरी की बड़ी घटना से हड़कंप मच गया है। वहीं कोतवाली थाना की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगा है। कलेक्ट्रेट कालोनी में डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर व चार अन्य कर्मचारियों के घरों में एक ही रात चोरों ने धावा बोलकर लगभग एक लाख 57 हजार रुपये के साथ लगभग 25 तोला सोने के गहने और दो किलो चांदी के गहने पार कर दिए। सोम-मंगलवार की रात की इस घटना के दौरान डिप्टी कलेक्टर ठाकुर कुछ काम से अपने गृह शहर बिलासपुर गए थे। घर सूना था।कलेक्ट्रेट कालोनी को शहर का वीआइपी एरिया माना जाता है। इस क्षेत्र में कलेक्टर, एसपी समेत कई बड़े अफसरों का निवास है। इस क्षेत्र में चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि जिन घरों में चोरी हुई है वहां संबंधित घर मालिक कुछ काम से बाहर गए थे। इस कारण घर में कोई नहीं था।पुलिस को इस मामले में एक गिरोह पर शक है। पुलिस को शक है कि चोरी से पहले रेकी की गई। मंगलवार को कोतवाली थाना में पूर्व में कई चोरी की मामले में शामिल आरोपितों से पूछताछ की गई। लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।शहर में पूरे दिन सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहती है। रात में सभी चौक-चौराहे भगवान के भरोसे ही रहते हैं। यही कारण है कि कलेक्ट्रेट कालोनी में चोरी कर चोर आसानी से निकल गए। शहर ही नहीं, बल्कि जिले के कस्बाई और ग्रामीणों इलाकों में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं होता कि कहीं न कही चोरी की घटना न हो।



RELATED NEWS
Leave a Comment.