National News
Kinnaur Landslide: भूस्खलन में फंसी कई गाड़ियां, 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी 11-Aug-2021
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के चलते कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। ये हादसा रेकांग पियो -शिमला हाइवे पर नुगुलसारी के पास हुआ। पहाड़ों से अचातक पत्थर के टुकड़े और मिट्टी का हिस्सा नीचे आ गया और सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसके नीचे दब गये। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मलबे में 1 बस, जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे, एक ट्रक और कुछ गाड़ियां दबी हुई हैं। माना जा रहा है कि करीब 50 से 60 लोग इसमें फंस गये हैं। ITBP की तीन बटालियनें घटनास्थल पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। लेकिन बचाव का काम पूरे जोर-शोर से शुरु नहीं हो सका है, क्योंकि अभी भी पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। ITBP के मुताबिक ये इलाका फिलहाल बेहद खतरनाक है और करीब घंंटे भर से बचाव दल के लोग पत्थरों का गिरना रुकने का इंतजार कर रहे हैं।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि अब तक 4 लोगों को बचाया जा चुका है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। मौके पर NDRF, ITBP, और पुलिस की टीमें मौजूद हैं, जो बचाव को कोशिश में जुट गई हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और हिमाचल प्रदेश के सीएम से फोन पर बात की। साथ ही उन्होंने सभी संभव मदद का आश्वासन दिया है। केन्द्रयी गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुए हैं। पिछले महीने किन्नौर के एक अन्य हिस्से में भूस्खलन के चलते कारों पर भारी पत्थर गिरने से कई पर्यटकों की मौत हो गई थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.