National News
महापौर ढेबर ने प्राइवेट अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल, डेंगू को लेकर गंभीरता बरतने के दिए निर्देश, निरीक्षण कर जाना मरीजों का हाल 12-Aug-2021
रायपुर: राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने डेंगू मरीजों के परीक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने निजी अस्पतालों के जांच पर सवाल खड़े किए है। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा व एम्स में डेंगू मरीजों का सही परीक्षण हो पा रहा है। वहीं राजधानी के प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा किए जा रहे परीक्षण कसौटी पर खरा नहीं उतर रहे हैं। बता दें कि राजधानी में डेंगू की बढ़ रही बीमारियों को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज डेंगू प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों का हालचाल भी जाना। वहीं राजधानी में डेंगू पर कैसे काबू पाया जाए उसको लेकर सभी जोन अध्यक्षों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं।राजधानी के महापौर एजाज ढेबर आज डेंगू प्रभावित इलाके में पहुंच कर निरीक्षण किया। इसी दौरान डेंगू प्रभावित इलाका रामकुंड में पहुंच कर डेंगू से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि निगम का सभी प्रशासनिक अमला लगातार डेंगू पर काबू पाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है कि लोग घरों में पानी को इकट्ठा ना होने दें। इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा लगातार टेस्ट कराए जा रहे हैं। महापौर ने कहा कि शुक्रवार से नगर निगम के सभी 10 जोनों में डेंगू के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जहां पर संबंधित लोग डेंगू को लेकर जांच करा सकेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.