National News
12 हजार रुपए तक गिरे सोने का दाम, जानिए 10 ग्राम की क्या है कीमत 12-Aug-2021
नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में स्वर्णाभूषण के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. खासकर महिलाओं के लिए. सोने के भाव 12 हजार रुपये से अधिक गिर गये हैं. इसलिए विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सोने की खरीदारी का यही सही समय है. पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है. आंकड़ों पर गौर करें, तो सोना हाल के दिनों के अपने न्यूनतम स्तर पर आ गया है. बाजार के जानकार कह रहे हैं कि सोना में निवेश कभी नुकसान नहीं देता. और जब कीमतें इतनी कम हो गयीं हों, तो खरीदारी जरूर करनी चाहिए. सोने की कीमत 9 अगस्त 2021 को प्रति ग्राम 4,494 रुपये थी. अगस्त, 2020 की बात करें, तो सोने के भाव आसमान छू रहे थे. तब प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य 59,300 रुपये था. आज यह घटकर 44,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. यानी एक साल में ही सोना 12,110 रुपये सस्ता हो चुका है. हाल के दिनों में पीली धातु की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. 5 अगस्त 2021 को गोल्ड प्रति 10 ग्राम 51,320 रुपये में बिक रहा था, जो 9 अगस्त को 47,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यह 24 कैरेट के सोने का अधिकतम मूल्य है. इसी दौरान अगर सोना के न्यूनतम मूल्य की बात करें, तो 5 अगस्त को जो सोना 47,040 रुपये में मिल रहा था, 6 अगस्त को उसकी कीमत घटकर 46,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, 7 अगस्त को 45,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, 8 अगस्त को 45,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 9 अगस्त को 44,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. यानी सिर्फ 8 अगस्त को गोल्ड की कीमत में थोड़ी तेजी आयी. वह भी मामूली. सिर्फ 240 रुपये की वृद्धि हुई सोने की कीमतों में. इसके बाद फिर उसमें 50 रुपये की कमी दर्ज की गयी. दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले सोने की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट से स्वर्णाभूषण के शौकीनों को बड़ी राहत मिलेगी. आपको बता दें कि भारत सोना खरीदने के मामले में दुनिया भर के देशों में सबसे आगे है. यानी सबसे ज्यादा गोल्ड की खरीदारी भारत ही करता है. भारत में गहना बनाने में सोना का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. किसी भी देश की अर्थव्यवस्था पर सोना गहरा प्रभाव डालता है. इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतें गिरीं इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतें घटी हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में गोल्ड के भाव 4 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गये हैं. 10 ग्राम सोना का मूल्य 46,000 रुपये हो गया है. एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर भी लगातार तीन ट्रेड सेशन में 1.3 फीसदी तक गिर चुका है. अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी रोजगार डाटा की मजबूती की वजह से पीली धातु की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है. बावजूद इसके माना जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना अब भी काफी मजबूत है. यदि एमसीएक्स में गोल्ड के भाव 44,700 रुपये से 45,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहते हैं, तो यह शुभ संकेत है. यदि सोना 44,700 रुपये के स्तर से नीचे जाता है, तो खरीदारी का सुनहरा अवसर होगा.


RELATED NEWS
Leave a Comment.