National News
BIG BREAKING : कोरोना की रफ्तार नहीं हो रही है कम, राज्य सरकार ने 30 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन, अभी भी थमे रहेंगे लोकल ट्रेनों की पहिए 12-Aug-2021
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 30 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने गुरूवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले यह लॉकडाउन 15 अगस्त को समाप्त हो रही थी. जिसके बाद अब एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “बंगाल में कोविड की स्थिति बेहतर है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी है. इसी कारणवश हमने लोकल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की अनुमति नहीं दी है.” उन्होंने कहा, “हमने कोविड पाबंदियों को और 15 दिन तक के लिए 30 अगस्त तक बढ़ा दिया है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि रात में लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. इन नियमों में दी गई ढील उन्होंने कहा, “हमने कुछ ढील देने का निर्णय लिया है- जैसे कि रात में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि पहले रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक थी जिसे अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है.” बनर्जी ने कहा कि राज्य को टीके की जरूरत के अनुरूप खुराक नहीं मिल रहीं. उन्होंने कहा, “अगर हमें टीके मिलते तो हम ग्रामीण आबादी को कम से कम एक खुराक दे पाते और फिर हम लोकल ट्रेन बहाल कर सकते थे.” 73 कैदियों की रिहा करेगी सरकार सीएम ने कहा कि जेलों में भीड़भाड़ कम करने के लिए बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार 73 ऐसे कैदियों को रिहा करेगी जिन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमने उम्र कैद की सजा पाए 63 कैदियों को मानवीय आधार पर समय पूर्व रिहा करने की घोषणा की थी व आज हमने 73 और ऐसे कैदियों की रिहाई का फैसला किया है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.