National News
US पर भी बिखरेंगे तिरंगे के रंग , टाइम्स स्क्वायर पर नजर आएगा सबसे बड़ा भारतीय राष्ट्रीय धव्ज , एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर भी दिखेगी भारतीय झंडे की शान 13-Aug-2021
नई दिल्ली | 15 अगस्त को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा । आजादी की 75वीं सालगिरह पर US में भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा तिरंगा फहराने की घोषणा की है। । न्यूयॉर्क में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जायसवाल 25 फीट के खंभे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।15 अगस्त को भारतीय झंडे का बिलबोर्ड दिन भर डिसप्ले किया जाएगा। एम्पायर स्टेट की बिल्डिंग को भी तिरंगे की लाइट्स से रोशन किया जाएगा। अमेरिकी अधिकारी और भारतीय समुदाय के लोग हडसन नदी पर क्रूज सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। टाइम्स स्क्वायर पर स्वतंत्रता दिवस पर दिन भर मैसेज डिस्प्ले किए जाएंगे। हर साल फहराना चाहते हैं तिरंगा: FIA FIA ने पिछले साल भी टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया था। यह पहली बार था जब यहां तिरंगा फहराया गया। संगठन के चेयरपर्सन अनिल वैद्य ने बताया कि वे इस जगह पर हर साल झंडा फहराना चाहते हैं। वे तिरंगा फहराने की परंपरा को जारी रखेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.