National News
BIG BREAKING : 3 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल के दाम, राज्य सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी राहत 13-Aug-2021
नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे पेट्रोल ​डीजल के भाव के बीच एक अच्छी खबर सामने आया है। तमिलनाडु सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटा दिए है। तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 3 रुपए की गिरावट की है। बता दें कि तमिलनाडु में आज राज्य का बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री P.T.R. Palanivel Thiaga Rajan ने शुक्रवार को अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। तमिलनाडु सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इस फैसले से राज्य सरकार को इस साल 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तमिलनाडु के बाद अन्य राज्य भी पेट्रोल पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत दे सकते हैं। क्योंकि, अप्रैल 2020 से लेकर अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32.25 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। यह 69.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इस दौरान डीज़ल के दाम 27.58 रुपये प्रति लीटर बढ़े है। दाम 62.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गए है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.