State News
कोरोना के बाद अब राज्य में रहस्यमयी बुखार का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, अस्पतालों में नहीं मिल रही जगह 02-Sep-2021
लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक रहस्यमयी बुखार जमकर तबाही मचा रहा है. सूबे के फिरोजबाद समेत छह जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. इन जिलों में अब तक इस बुखार से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें 46 बच्चे भी शामिल है. इधर अस्पतालों में भी अब इससे पीडित मरीजों के इलाज के लिए जगह नहीं मिल रही है. मरीज इलाज के लिए लगातार भटक रहे है. रहस्यमयी बुखार का सबसे ज्यादा प्रभाव फिरोजाबाद में है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक फिरोजाबाद में करीब 70 मौतें इस बीमारी की वजह से हुई है. जिसमें से करीब 46 बच्चे शामिल हैं. फिरोजबाद के बाद मथुरा, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, एटा, कासगंज सहित कई जिलों से भी रहस्यमयी बुखार के मरीज मिले हैं. इन मरीजों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं. मथुरा में भी इस रहस्यमयी बुखार की वजह से करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज डेंगू और वायरल बुखार की वजह से उत्तरप्रदेश के कई जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है. वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से उत्तरप्रदेश के फिरोजबाद के सरकारी अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके हैं. बेड की कमी की वजह से मरीजों को अस्पताल के फर्श पर लेट कर इलाज कराना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मरीजों को ना तो ठीक से इलाज मिल पा रहा है और ना ही जरुरी दवाइयां. जिसकी वजह से कई मरीज बड़े शहरों में जाकर इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं. अभी तक इसके कारणों का नहीं चला पता हालांकि अभी तक इस रहस्यमयी बुखार के उचित कारणों का पता नहीं चल पाया है. डॉक्टर अभी भी इस बुखार का कारण जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों इस बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गए थे. लेकिन कईयों के रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई थी. डेंगू ना मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग इस वायरल बुखार के बारे में अध्ययन कर उसके सटीक कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.