Crime News
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर पकड़ी 130 किलो हेरोइन, दो गिरफ्तार 26-Jul-2019

दिल्ली: पुलिस की स्पेशल ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 130 किलो अफगानी हेरोइन पकड़ी है। बता दें कि पुलिस ने ये कार्रवाई नवी मुंबई में की है। पुलिस ने वहां एक कंटेनर से 260 जूट बैग में 130 किलो सूखी हेरोइन जब्त की है।

इसके साथ ही अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हेरोइन पकड़ने के इस अभियान के तहत कुल 330 किलो हेरोइन जिसकी कीमत 1320 करोड़ रुपये है पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने नवी मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


कुछ दिन पहले भी पकड़ी गई थी बड़ी खेप
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 200 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सोनीपत स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में दबिश देकर 50 किलो हेरोइन बरामद की। आरोपी ड्राई फ्रूट (किशमिश) के डिब्बों के गत्ते में हेरोइन को छिपाकर भारत लाए थे।

स्पेशल सेल ने दो दिन पहले ही जामिया नगर में 600 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी और दो अफगानी नागरिक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस बार भी हेरोइन को भारत लाने का तरीका अलग है। हेरोइन की खेप भारत-पाकिस्तान के अटारी- बाघा बॉर्डर से भारत आई थी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.