State News
खनिज संस्थान न्यास निधि के शासी परिषद की बैठक 196 करोड़ रूपये की कार्ययोजना का अनुमोदन 13-Sep-2021

कलेक्टर  चंदन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासी परिषद के पदेन सदस्य सांसद  मोहन सिंह मण्डावी, संसदीय सचिव एवं विधायक  शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक  अनूप नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष  हेमंत कुमार धु्रव तथा जिला स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में 196 करोड़ रूपये की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में 60 प्रतिशत एवं अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में 40 प्रतिशत कार्यों को सम्मिलित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं देखभाल मद में 23 करोड़ 45 लाख रूपये, शिक्षा मद में 33 करोड़ 65 लाख रूपये, पोषण मद में 8 करोड़ 50 लाख रूपये, कृषि एवं अन्य संबंध (गतिविधियां मद में राशि 23 करोड़ 11 लाख रूपये, कौशल विकास एवं रोजगार, आजीविका मद में 14 करोड़ 34 लाख रूपये, पेयजल आपूर्ति मद में 2 करोड 60 लाख रूपये तथा सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण मद में राशि 15 करोड़ रूपये का कार्ययोजना शामिल है।
बैठक में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों को नवम्बर तक पूर्ण कराने तथा स्वीकृत सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.